उत्तराखंडसमाचार

सालम के लाल अर्जुन जंतवाल ने किया कमाल, राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में चयनित होकर राज्य का रोशन किया नाम !!!

भुवन चन्द्र जोशी


अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा ब्लॉक क समीप सालम के सर्वोदय् इण्टर कॉलेज जैंती में कक्षा 12 में अध्ययनरत् अर्जुन सिंह जैन्तवाल पुत्र विक्रमसिंह जैंती निवासी द्वारा राज्यस्तरीय क्रिकेट टीम में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया गया है, एक सामान्य परिवार में अर्जुन का जन्म हुआ है, माता, पिता कृषक है एवं बचपन से ही अर्जुन ग्राम कुटोली में अपनी नानी के घर मे रह रहा है, पांच साल से उसने क्रिकेट का सपना देखना आरम्भ कर दिया था. रबर की बोल से विद्यालय के प्रांगण में क्रिकेट खेलने का अभ्यास करने लगा, एवं विद्यालय और अन्य गाँवों में क्रिकेट प्रतियोगिताओं को खेलते हुए उसका चयन अंडर 16 की क्रिकेट टीम के लिए जिला स्तर पर किया गया वहाँ से अन्डर 16 जिला स्तरीय, एवं राज्यस्तरीय टीम में अर्जुन ने प्रतिभाग किया और YSCL राष्ट्रीय कैम्प के तहत बैंगलौर एवं लखनऊ की प्रतियोगिताओं में भाग लिया, इसके बाद अंडर 17 क्रिकेट लीग में भाग लेकर चयनित होकर राज्य स्तरीय क्रिकेट टीम में भाग लिया, अन्डर 19 रेस्ट प्रतियोगिता में चयनित होकर बैंगलौर एवं लखनऊ में उत्तराखण्ड टाइगर टीम में कप्तानी का दायित्व निभाया कई लीग में उक्त छात्र के द्वारा मैन ऑफ द मैच प्राप्त किया वर्त्मान् में (नेशनल टीम अण्डर 19 ) के की सूची के लिए प्रतीक्षारत है लेकिन अभी तक इस ग्रामीण अंचल की प्रतिभा के लिए जिला क्रीडा विभाग अथवा राज्यस्तर पर युवा एवं खेलविभाग द्वारा इस छात्र की कोई भी आर्थिक सहयोग नहीं मिलने के बावजूद छात्र् अपने स्वयं के खर्चे पर इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया है विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षकों ने बताया कि इस उभरते हुए छात्र की विद्यालय स्तर से जो भी सहयोग होगा वो किया जायेगा


Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button