अल्मोड़ा
राजकीय इंटर कॉलेज खेती के बच्चों द्वारा बोर्ड रिजल्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु क्षेत्र में खुशी की लहर है वही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चो के अभिवावकों बच्चो एवं उनके गुरुजनों को बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है इसी क्रम में अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर विधानसभा के धौलादेवी ब्लाक के राजकीय इंटर कॉलेज खेती के बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर खेती के सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व में भाजपा युवा मोर्चा के मण्डल उपाध्यक्ष व पूर्व में संगठन की दृष्टि से भाजपा विस्तारक करन पाठक ने बच्चो को उनके अभिवावकों व गुरुजनों को उनके इस उपलब्धि पर बधाई दी है
पाठक ने कहा उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 10 वी एवं 12 वी कक्षा में उत्तीर्ण सभी परीक्षार्थियों, उनके गुरुजनों, अभिवावकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।
बोर्ड परीक्षा में असफल रहे परीक्षार्थी निराश ना हो,सतत प्रयास और कड़ी मेहनत करे । सकारात्मक विचारों दृढ़ इच्छाशक्ति और संकल्पबद्ध होकर किये गये सच्चे प्रयासों से सफलता अवश्य प्राप्त होती है ।
सभी बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानचार्य राकेश पांडे जी को बधाई देते हुवे कहा कि अगर इंसान में कुछ करने की दृढ़ शक्ति हो तो कुछ भी असम्भव नही है करन पाठक ने प्रधानाचार्य खेती सहित पूरे टीचर स्टाफ को बधाई दी साथ ही सुंदर ने बारहवीं की परीक्षा में 500 में से 466 नम्बर प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया जिनका गाँव मलाड़ है एवं अपने गाँव खेती के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर कुमारी तानिया पाठक जो काफी होनहार छात्रा है उनकी ही गाँव की है कुमारी तानिया 500 में 466 ,कविता पांडेय ने 500 में से 432 अंक प्राप्त क्षेत्र का नाम रोशन किया , बारहवीं की परीक्षा में प्राप्त किये व उनके गाँव के ही हर्षित पाण्डे ने 500 में से 404 एवं दीपक उप्रेती,को 12 वी की परीक्षा में 500 में से 366 नम्बर प्राप्त कर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने पर बधाई दी वहीं वैभव जोशी ,निखिल उप्रेती आदि लोगो को इनके अभिवावकों को इनकी उपलब्धि पर बधाई देकर इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।