उत्तराखंडशिक्षा

महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा एंटी करप्शन विषय के अंतर्गत प्रस्तुत किया गया नुक्कड़ नाटक

इंदिरा प्रदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी


दिनांक 17-5-23 को राजकीय महिला महाविद्यालय हल्द्वानी में प्राचार्य प्रोफेसर शशि पुरोहित के निर्देशन में तथा डॉक्टर ललिता जोशी , डॉक्टर रितुराज पंत के सराहनीय प्रयास से भारत सरकार के g20 अध्यक्षता के कार्यक्रम श्रंखला के अंतर्गत छात्राओं द्वारा एंटी करप्शन विषय पर नुक्कड़ नाटक की सुंदर प्रेरणादाई प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर g20 की संयोजिका डॉक्टर बीना जोशी द्वारा छात्राओं को भ्रष्टाचार के नकारात्मक प्रभाव विशेषकर गरीब वर्ग पर इसके होने वाले प्रभाव, विश्व स्तर पर आर्थिक अपराधियों के प्रत्यर्पण, कानूनी ढांचे में सुधार की जरूरत तथा g20 के एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप (ACWG) के बारे में बताया।

एंटी करप्शन नुक्कड़ नाटक में महाविद्यालय की निकिता जोशी, किरन ,अंजलि, लवि सिंह ,सीमा ,कोमल जोशी, अंजलि, अंशिका टम्टा ,भूमिका रावत, ललिता दानू ,सौम्या गढ़िया ,तनुजा रावत, तनुजा अधिकारी, निकिता पांडे ने प्रतिभाग किया। इस नुक्कड़ नाटक ACWG में प्रदर्शन हेतु रीजनल ऑफिस ऑफ हायर एजुकेशन उत्तराखंड देहरादून को ऑनलाइन प्रेषित किया गया जिसका लिंक है। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर शशि पुरोहित , वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर ए के श्रीवास्तव कमेटी के सभी सदस्य व प्राध्यापक उपस्थित रहे।


Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button