इंदिरा प्रदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी
आज दिनांक 17 मई 2023 को इंदिरा प्रदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में प्राचार्य प्रो. शशि पुरोहित की अध्यक्षता में नैक समिति की बैठक हुई। इसमें अच्छे ग्रेड हासिल करने हेतु परिसर के सुंदरीकरण, लैब संचालन, प्रगति रिपोर्ट, ऑनलाइन शैक्षिक कार्य, वेबसाइट संचालन, विभागीय आख्या, शोध कार्य समेत विभिन्न बिन्दुओं पर मंथन हुआ।
प्राचार्य ने स्नातकोत्तर विषयों के प्रभारियों को विभागीय लाइब्रेरी को दुरुस्त करने व कॉलेज की लाइब्रेरी को भी पूरी क्षमता के साथ संचालित करने को कहा। नेक प्रभारी डॉ0 तनुजा बिष्ट द्वारा अब तक की गई तैयारियों से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं आगामी तैयारियों से संबंधित रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों को सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।