कमलुवागांजा गौड़ स्थित रिवर वैली कालोनी में ट्यूबवेल से सीधे कनेक्शन को कालोनी वासियों ने रोका।
हल्द्वानी
कमलुवागांजा गौड़ स्थित रिवर वैली कालोनी में ट्यूबवेल से सीधे कनेक्शन को कालोनी वासियों ने रोका।
आज प्रातः रिवर वैली कालोनी में स्थित ट्यूबवेल से सीधी पाइप लाइन जोड़कर तीसरा कनेक्शन लेने के लिए जलसंस्थान के लेबर खुदाई के लिए आए और खुदाई करने लगे तो कालोनी वासियों ने इसका विरोध किया और काम रुकवाकर दूसरी जगह से पानी ले जाने के लिए कहा। जिस तरह से उक्त कालोनी में स्थित ट्यूबवेल से पानी को बांटा रहा है उतनी क्षमता इस ट्यूबवेल की नहीं है। इस ट्यूबवेल की कुल क्षमता 4 इंच डिस्चार्ज की है। 4 इंच पानी से रिवर वैली कालोनी, वैष्णवी कालोनी, बाराही कालोनी, फूटहिल सिटी के अलावा तीन चार छोटी छोटी कालोनी की जलापूर्ति की जा रही है। बहुत कम क्षमता वाले इस ट्यूबवेल पर दिन प्रतिदिन जरूरत से ज्यादा भार पड़ता जा रहा है। इस संबंध में पूर्व में लाइनमैन से लेकर एक्शन साहब तक सभी के संज्ञान में यह बात डाली जा चुकी है। इस ओर विभाग ने गंभीरता से सोचना चाहिए और प्रशासन लेबल पर इस समस्या को रखना चाहिए। और दिनोदिन बड़ती आबादी को कैसे पानी से निजाद दिलाई जाए पर विभाग को काम करना चाहिए। इस अवसर पर कालोनी के लोग बड़ी संख्या में आए और काम को रुकवाकर पानी को सीधे ट्यूबवेल से ना लेजाकर दूसरी जगह से व्यवस्था करने के लिए कहा। इस अवसर पर कालोनी अध्यक्ष कैप्टन सोबन सिंह भड़, सचिव डा. टीएस पोखरिया, कोषाध्यक्ष डीएस कुंजवाल, नरेंद्र सामंत, बलवंत डांगी, कुंदन गड़िया, इंद्र खनका, राजेंद्र मेहरा, देव सिंह टाकुली, के अलावा मातृ शक्ति सहित बड़ी संख्या में कालोनी के लोग सामिल थे।
देखिये वीडियो