बॉलीवुड इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आ रही है। प्रसिद्ध एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन हो गया है। गुरुवार तड़के उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। इस बात की जानकारी अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘मौत ही इस दुनिया का आखिरी सच है।’अनुपम खेर ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर बताया कि जानता हूं “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! आपके बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा सतीश! ओम् शांति! 💔💔💔
देखें ट्वीट
इंडस्ट्री में एक्टर से फेमस डायरेक्टर बने सतीश ने गुरुवार तड़के सुबह 66 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। इनका जन्म 13 अप्रैल, 1965 को हुआ था। बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने से पहले वह एक थिएटर कलाकार थे। सतीश कौशिक 1987 साल में आई फिल्म मिस्टर इंडिया में कैलेंडर का किरदार निभाया था। एक्टर इस किरदार से दर्शकों की नजर में आ गए थे, इसके अलावा 1997 की फिल्म ‘हम किसी से कम नहीं’ में पप्पू पेजर, 2007 की ब्रिटिश फिल्म ब्रिक लेन में चानू अहमद जैसे किरदारों के लिए जाने जाते हैं।