Hills Headline
दुःखद ! भाई ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या, दूसरे को आया हार्ट अटैक, परिजनों ने खोये एक साथ दो बेटे !
https://youtube.com/@hillsheadline9979

हल्द्वानी


हल्द्वानी राजपुरा क्षेत्र से बेहद दुःखद व हौरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहाँ छोटे भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी खबर सुनकर बड़े भाई को हार्टअटैक आ गया। घर में एक साथ दो मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेन्द्र नगर में रिक्शा चालक अनिल सक्सेना ने घरेलू कलेश के चलते फांसी लगा ली। घरवाले अनिल को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी तरफ भाई की मौत की खबर सुन बड़े भाई अनूप की हार्टअटैक से मौत हो गई। अनूप फरीदपुर से हल्द्वानी लौट रहे था। परिवार में दो लोगों की मौत से मातम पसर गया है।




