लामाचौड़ में बूथ कार्य समिति की बैठक , मण्डल अध्यक्ष ने नियुक्त किया बूथ 137 का अध्यक्ष , विधायक बंशीधर भगत रहे बैठक में मुख्य अतिथि !
लामाचौड़(हल्द्वानी)
आज दिनाँक 05/03/2023 रविवार के दिन लामाचौड़ में भाजपा बूथ 137 की बैठक का आयोजन हुआ . बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान परमजीत कौर ने की बैठक में पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत व मण्डल अध्यक्ष धीरज पाण्डेय
रहे बैठक में मुख्य अतिथि के रूप रहे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने सभी कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों के लिये उचित मार्गदर्शन किया !
देवेंद्र सिंह चौरसिया को बूथ अध्यक्ष मनोनीत!
बैठक में मण्डल अध्यक्ष धीरज पाण्डे ने देवेंद्र सिंह चौरसिया को बूथ 137 का अध्यक्ष मनोनीत किया ! तत्पश्चात विधायक बंशीधर भगत व मण्डल अध्यक्ष धीरज पाण्डे ने सम्मानित किया व उन्होंने हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी
इस दौरान
अध्यक्ष किसान मोर्चा जसवंत सिंह मण्डल उपाध्यक्ष प्रकाश पटवाल , मण्डल महामंत्री चन्द्र प्रकाश मण्डल मीडीया प्रभारी विरेन्द्र कपकोटी, प्रधान अजमेर सिंह प्रधान लखविनदर सिह जी जीवन सिंह , चंदन सिंह जी , शंकर किरौला , व बुथ 137 के सभी सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे