WhatsApp यूजर ध्यान दें , आजकल चल रहा है ये Scam , जानकारी नही होगी तो खाली हो जायेगा पूरा बैंक अकाउंट !
आजकल WhatsApp एक लोकप्रिय एक मैसेजिंग ऐप बन गया है जिस पैट स्कैमर्स की नजरें हमेशा व्हाट्सएप पर रहती हैं। ये स्कैमर्स Whatsapp App के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं। दरसअल एक नया घोटाला सामने आ रहा है जिसमें नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों के मोबाइल फोन में एक ऐप इंस्टॉल किया जा रहा है. यह ऐप स्कैमर्स को फोन का सारा डेटा पासवर्ड के साथ देता है। इस स्कैम में स्कैमर्स लोगों से वीडियो को लाइक करने के बदले पैसे देने को कहते हैं। WhatsApp Scam: नौकरी के नाम पर हो रहा है घोटाला हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां स्कैमर्स लोगों को जॉब से जुड़े मैसेज भेजते हैं। जब कोई उससे जॉब की जानकारी मांगता है तो वह यूट्यूब वीडियो लाइक करने के पैसे मांगता है। इस स्कैम में स्कैमर्स यूट्यूब वीडियो को लाइक कर एक दिन में 5000 रुपये कमाने का दावा कर रहे हैं। स्कैमर्स न केवल व्हाट्सएप बल्कि लिंक्डइन और फेसबुक के जरिए भी लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। स्कैमर्स समय से पहले यह कहते हुए नौकरियों का विज्ञापन करते हैं कि सीमित स्लॉट बचे हैं। अगर वह इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहता है तो वह स्लॉट आरक्षित कर सकता है। जैसे ही यूजर प्राप्त संदेश का जवाब देता है, स्कैमर्स उसे कॉल करते हैं और कहते हैं कि जब वह YouTube वीडियो को पसंद करेगा तो उसे पैसे दिए जाएंगे। पेमेंट ट्रांसफर में दिक्कत के नाम पर उनसे एप डाउनलोड किया जाता है। इस ऐप की मदद से स्कैमर्स को पासवर्ड के अलावा तमाम वित्तीय जानकारियां मिल जाती हैं, जिसमें ओटीपी और ईमेल जैसी जानकारियां शामिल होती हैं। इस स्कैम से बचने का उपाय बहुत ही सरल है, इस प्रकार के मैसेज से सावधान रहें और जितना हो सके ऐसे मैसेज को इग्नोर करें।