गौरव जोशी
हल्द्वानी
भाजपा लामाचौड़ के मण्डल अध्यक्ष धीरज पाण्डेय ने अपनी कार्यकारणी का विस्तार किया जिसमें भाजपा नेता बिरेन्द्र सिंह कपकोटी को मण्डल मिडिया प्रभारी नियुक्ति किया .बिरेन्द्र कपकोटी 2017 में भाजपा से जुड़ें उनकी सक्रियता को देखते हुए भाजपा ने उन्हें इससे पहले भी जिम्मेदारियां दी हैं . इससे पहले वे भाजपा रुद्रपुर युवा मोर्चा से मण्डल मंत्री , सोशल मीडिया सह संयोजक, भाजपा रुद्रपुर से महानगर कार्यकारणी सदस्य रहे . इसके अतिरिक्त वे अंतराष्ट्रीय हिन्दू पर्सनल लॉ बोर्ड से प्रदेश सचिव युवा मोर्चा, नैनीताल जिले के प्रभारी , हिन्दू युवा वाहिनी उधम सिंह नगर से जिला मीडिया प्रभारी भी रहे . मण्डल मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी मिलने पर बिरेन्द्र कपकोटी ने कहा की मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को मण्डल मीडिया प्रभारी नियुक्त करने पर मैं भाजपा संगठन , जिलाध्यक्ष आदरणीय प्रताप बिष्ट जी व मण्डल अध्यक्ष आदणीय धीरज पाण्डे जी सहित सभी बरिष्ठ पदाधिकारियों व समस्त कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करता हूँ व मुझे दी गईं जिम्मेदारी को पूर्णतयः निर्वहन करने का प्रयास करूँगा , भाजपा व प्रधानमंत्री मोदी जी के नीतियों को जन जन तक पहुचाने का कार्य करूँगा !