
https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline!!
काशीपुर, उधमसिंह नगर
यूटूबर बिरजू मयाल की पिटाई की खबर आ रही है। बताया गया है कि काशीपुर मे कुछ लोगो ने उन्हें बुरी तरह से पीटा है। उन्हें काशीपुर के एलडी भट्ट अस्पताल में भर्ती किया गया।
फेसबुक के माध्यम से यह जानकारी आई है। साथ ही कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। वही कुछ लोगो ने यह भी बताया कि उन्हें हलद्वानी के सुशीला तिवारी असपताल ल में भर्ती के लिए भेजा गया है मयाल पर हमले की कई तरह की बातें सामने आ रही है कुछ लोगों ने यह भी फेसबुक के माध्यम का से कहा है कि कुछ लोगों ने उनके सामने मारपीट की है हालांकि यह बात अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है कि कितने लोगों ने उनके साथ मारपीट की है

नोट:-यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है , Hills Headline इस न्यूज की पुष्टि नहीं करता है !!




