बैनर फाड़ने पर बिफरे अधिवक्ता एन के गुसाईं , बोले कार्यवाही की मांग करूँगा , नाम बताने वाले को दूँगा ईनाम
भाजपा नेता व केशर जनकल्याण समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता एन के गुसाईं ने उनके बैनर फाड़ने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि रायपुर विधानसभा की सम्मानित जनता को गणतंत्र दिवस की बधाई ज्ञापित करने वाला हमारे खून पसीने की कमाई से बनाये गये बैनर जिनमें से एक मोहकमपुर फ्लाईओवर पर लगवाया गया था,को फाडने वाला हुआ सीसी कैमरे में कैद। उन्होंने कहा किअरे भाई बैनर से ही तुम्हें और तुम्हारे आका को जिसने तुम्हें बैनर फाडने भेजा को इतनी दहशत कि रातों की नींद हराम और दिन का चैन खो गया जो सुबह-सुबह बैनर फाड़कर मुंह छिपा लिया।बैनर तो संदेश देने मात्र के लिए है,अभी हम तो मैदान में उतरे ही कहां,फिर क्या होगा जनाबे आली ? शीघ्र ही हम पुलिस के साथ उसके घर पहुंचेंगे और मुकदमा दर्ज करवाकर करवायेंगे गिरफ्तार।
जिस क्षेत्र में सीसी कैमरे नहीं लगे हैं,वहां से बैनर फाड़ने वाले का घर का पता बताने वाले को दिए जायेंगे ₹ 2000 का नकद ईनाम और नाम भी गोपनीय रखा जायेगा उन्होंने कहा कि हर वर्ष बैनरों के साथ-साथ पोस्टर भी फाड़ते रहते हैं,इस हर साल की कहानी का हमेशा के लिए पटाक्षेप करना अबअतिआवश्यक हो गया है!