हल्द्वानी(उत्तराखंड)
नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर डॉक्टर रेनू शरण ने सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट अस्थायी कार्यालय पर नेता जी सुभाषचन्द्र बोस जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण।
डॉक्टर रेनू ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी का स्मरण कर कहा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के अदम्य साहस और वीरता के सम्मान में पूरा देश उनकी जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मना रहा है। नेता जी ने अपने अनगिनत जनता क्रांतिकारीऔर साथियों में राष्ट्र वाद की भावना का संचार किया उनकी देश भक्ति और बलिदान से हमें सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी।अपने करिश्माई नेतृत्व से देश की युवा शक्ति को संगठित किया।भारतीय स्वतंत्रता में बहुमूल्य योगदान देनेवाले महान क्रांतिकारी, करोड़ों भारतीयों के आदर्श नेता जी सुभाषचंद्र बोस स्वतंत्रता संग्राम के महानायक को शत् शत् नमन। तथा नेता जी सुभाषचंद्र जयंती के अवसर पर शिवसेना के उपप्रमुख रुपेंद्र नागर,हेमंत भइयूजी तथा पूरी टीम द्वारा जनहित के लिये निःशुल्क सेवा देने हेतु एक एम्बुलेंस को कुमांऊँ रेजं के संयुक्त निदेशक डा.दयाल शरण, आई.जी.कुमांऊँ डां निलेश आनंद भरने तथा वरिष्ठ समाज सेवी डा.रेनू शरण ने संयुक्त रूप से हरीझंडी दिखाकर शुभारंभ किया।एम्बुलेंस पांचकिलो मीटर तक की सेवाएं निःशुल्क देंगी।तथा असहायों के लिए मददगार रहेगी।इस सराहनीय योगदान के लिए डॉक्टर रेनू शरण ने शुभकामनाएं दीं और शिवसेना के समस्त पदाधिकारीयों का आभार प्रकट किया।
देखें वीडियो!