Hills Headline
जैंती भनोली मण्डल अध्यक्ष कुन्दन नगरकोटी ने भाजपा नेता सुभाष पांडेय के आवास में जाकर मुलाकात की!
https://youtube.com/@hillsheadline9979
भनोली(अल्मोड़ा)
अध्यक्ष बनने के बाद जैंती भनोली के मण्डल अध्यक्ष कुंदन लटवाल आजकल लगातर भृमण पर हैं ! जगह जगह उनके स्वागत कार्यक्रम हो रहे हैं क्षेत्र लोग व भाजपा कार्यकर्ताओं उनका जो स्वागत कर खुशियां मना रहे हैं
कल दिनाँक 23-01-2023 जैंती भनोली के नवमनोनित मण्डल अध्यक्ष कुन्दन सिंह नगरकोटी ने भनोली में स्थित भाजपा नेता सुभाष पांडेय के घर में जाकर मुलाकात की इस दौरान बरिष्ठ भाजपा सुभाष पाण्डे ने उन्हें गुलदस्ता देकर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी !