नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिये सुनहरा अवसर
दरअसल सीमा सड़क संगठन (BRO) ने अपने जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स (GREF) में कई पदों पर भर्ती निकाली है. सीमा सड़क संठन की ओर से जारी किये गये नोटिफकेशन के अनुसार, कुल 567 रिक्त पदों पर वैकेंसी आ गयी है !
BRO GREF भर्ती 2023 के तहत रेडियो मैकेनिक, ऑपरेटर कम्युनिकेशन, ड्राइवर मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट, व्हीकल मैकेनिक, MSW ड्रिलर, MSW मैसन, MSW पेंटर, MSW वेटर के पदों पर भर्तियां होंगी. इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में करना है.
सीमा सड़क संगठन भर्ती 2023 में वैकेंसी डिटेल
रेडियो मैकेनिक-2ऑपरेटर कम्युनिकेशन-154ड्राइवर मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट-9व्हीकल मैकेनिक-236MSW ड्रिलर-11MSW मैसन-149MSW पेंटर-5MSW वेटर-1
सीमा सड़क संगठन भर्ती 2023 के लिए जरूरी योग्यता
भर्ती हेतु शैक्षिक योग्यता
रेडियो मैकेनिक- 10वीं पास होना चाहिए. रेडियो मैकेनिक ट्रेड में आईटीआई और रेडियो मैकेनिक के रूप में किसी सरकारी विभाग या पब्लिक सेक्टर या प्राइवेट सेक्टर में काम का अनुभव होना चाहिए.
ऑपरेटर (कम्युनिकेशन)- 10वीं पास होना चाहिए. वायरलेस ऑपरेटर या रेडियो मैकेनिक में आईटीआई.
ड्राइवर मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट (ऑर्डिनरी ग्रेड)- 10वीं पास होने के साथ हैवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस.
सीमा सड़क संगठन भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुल्क
एससी/एसटी- आवेदन फ्री अन्य-50 रुपये
भर्ती संबंधित किसी भी अधिक जानकारी के लिये
www.bro.gov.in पर संपर्क करें!