सिनेमा जगत से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है
‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से दुनियाभर में अपने अभिनय का जादू चला चुके दिग्गज अभिनेता विक्रम खोखले का 82 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है। 30 अक्टूबर, 1947 को पुणे में जन्मे विक्रम गोखले की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। गोखले के निधन से हिंदी सिनेमाजगत में शोक का माहौल है। सोशल मीडिया पर सितारे विक्रम गोखले को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। हालांकि हम इस न्यूज की पुष्टि नही करते हैं
बॉलीवुड एक्टर Ajay Devgn ने विक्रम गोखले को श्रद्धांजलि देते हुए एक ट्वीट में लिखा, ‘विक्रम गोखले सर द्वारा निभाई गई उनकी भूमिकाओं में काफी गंभीरताएं थीं। वह हमेशा डटे रहे। मुझे उनके साथ स्क्रीन टाइम शेयर करने का सौभाग्य मिला। उनका जाना बेहद दुखद है। मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले। उनके परिवार के प्रति संवेदना. ओम शांति. इसके अलावा भी कई बॉलीवुड अभिनेता उनके आत्मा की शांति के लिये ट्वीट कर रहे हैं हालांकि इस खबर की पुष्टि उनकी बेटी ने खंडन करते हुए कहा कि ये झूठी खबर है
हमसे व्हट्सएप में जुड़ें
▪️अपनी खबर हमें हमारे व्हट्सएप नम्बर 7500773780 पर भेजें
▪️हमारी हर खबर अपने व्हट्सएप ग्रुप में पाने के लिये हमारे व्हट्सएप नम्बर 7500773780 को अपने व्हट्सएप ग्रुप में जोड़ें या फिर हमें इनविटेशन लिंक भेजें !
हमारे व्हट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिये इस लिंक को खोलें !
https://chat.whatsapp.com/F5IbqpATGd4D6QOlREEWsT