उत्तराखंडसमाचार

Big Breaking ! मुख्य सचिव का सख्त रुख, एक सप्ताह में प्रत्येक अधिकारी को देनी होगी ये रिपोर्ट!

https://youtube.com/@hillsheadline9979

मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में चल रहे चिंतन शिविर के दूसरे दिन आज कृषि-बागवानी, पर्यटन, वन आदि विषयों पर मंथन हुआ। इस दौरान मुख्य सचिव एसएस संधु ने सभी अधिकारियों को तीन दिन तक चलने वाले इस मंथन शिविर की एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि इस शिविर में जो भी नए एवं इन्नोवेटिव विचार सामने आ रहे हैं उन पर हमें व्यापक विचार करना होगा। सचिव कृषि बीवीआरसी पुरुषोत्तम द्वारा अर्थव्यवस्था एवं रोजगार के अंतर्गत कृषि एवं बागवानी, पशुपालन, डेयरी विकास एवं मत्स्य पालन पर प्रस्तुतिकरण पेश किया गया। सचिव कृषि द्वारा बताया गया कि आज हमें कृषि एवं बागवानी के क्षेत्र में रिफार्म लाने और पर्वतीय जिलों में बीज की गुणवत्ता सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में हमें रिसोर्स, टेक्नोलॉजी एवं इनोवेशन पर ध्यान देना होगा। इस दौरान रुद्रप्रयाग में स्टेट ऑफ आर्ट होमस्टे के अलावा नैनीताल जनपद में जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल द्वारा क्लस्टर बेस्ड कृषि प्रयासों की विशेष सराहना की गई।प्रस्तुतिकरण में बद्री गाय को भी बढ़ावा दिए जाने पर भी ज़ोर दिया गया।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button