
चंपावत

उत्तराखंड के चांपावत जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक निवासी एक युवक की उसके ही बेहरमी से हत्या कर दी है बताया जा रहा है कि मामूली विवाद हत्या का कारण बना मृतक युवक के भाई की तहरीर पर पंजाब के पीएयू थाने में चार लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है साथ ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मंगलवार को मृतक का शव पाटी पहंचा। जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। युवक की हत्या के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक युवक का नाम विजय है वह लुधियाना के होटल में काम करता था ! डेढ़ सप्ताह पहले ही विजय ने लुधियाना पंजाब स्थित पीएयू थाने के पास होटल में ज्वाइन किया था। विजय के साथ इस रेस्टोरेंट में बिहार और उत्तर प्रदेश के चार अन्य युवक भी काम करते थे।शनिवार रात किसी बात को लेकर विजय का इन चारों साथियों संग विवाद हो गया। मामूली कहासुनी में बिहार निवासी विकास व भरत और उत्तर प्रदेश निवासी राहुल व अरविंद ने विजय को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। पंजाब पुलिस ने बताया कि विजय के साथियों ने हत्या की बात कबूली है।भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज
न्यूज सूत्रों के अनुसार पंजाब पुलिस के मुताबिक मृतक के भाई देव गिरी के तहरीर पर चारों को गिरफ्तार कर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विजय की मौत की सूचना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।




