देश-विदेशसमाचार

बड़ी खबर ! टिकट बिक्री को लेकर आप विधायक के पीए और साले सहित तीन गिरफ्तार,MCD चुनाव से ठीक पहले आप पार्टी की बड़ी मुश्किलें !

दिल्ली: दिल्ली MCD चुनाव से पहले आप पार्टी को बड़ा झटका लगा है। टिकट बिक्री को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने टिकट के लिए रिश्वत लेने के आरोप में मॉडल टाउन से आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के पीए और साले के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।मीडिया सूत्रों के अनुसार MCD चुनाव में टिकट के लिए गोपाल खारी से टिकट के लिए रिश्वत की मांग आप विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी के पीए और साले ओम सिंह सहित तीन अन्य लोगों ने की थी। इन लोगों ने गोपाल खारी को कहीं रास्ते में पैसे सौंपने की बात कही थी। इस पर गोपाल खारी ने उन्हें घर आकर पैसे लेने को कहा। तीनों जब पैसे लेने आए इसी बीच ACB ने इन्हें दबोच लिया। दरअसल आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के साले और पीए ने गोपाल खारी नामक शख्स से 90 लाख रुपये लेकर दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के तहत कमलानगर वार्ट से टिकट देने का आश्वासन दिया था। इसकी शिकायत गोपाल खारी ने शिकायत ACB से की थी जिसके बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई है। ACB ने आम आदमी पार्टी के मॉडल टाउन से विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के पीए शिव शंकर पांडे, ओम सिंह और सहयोगी प्रिंस रघुवंशी को गिरफ्तार किया है।


देखिये ANI रिपोर्ट

https://twitter.com/ANI/status/1592729492484919296?t=1oI2L6HDWirwA5MLIhflSw&s=19


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button