देहरादून
इगास पर्व पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर प्रदेशभर में सभी संस्थाओं एवं संगठनों के साथ आम जनता ने इस पर्व में अपनी भागीदारी निभायी। मुख्यमंत्री श्री धामी ने सभी को इगास की बधाई देते हुए अपनी लोक संस्कृति एवं लोक परम्पराओं को आगे बढ़ाने में सहयोगी बनने की अपील की। इगास के मौके पर मुख्यमंत्री आवास में भी लोकगीत, लोकनृत्य एवं लोक संस्कृति के साथ लोक परम्पराओं के जीवन्तता की झलक देखने को मिली। मुख्यमंत्री स्वयं भैलो पूजन कर, भैलो खेलने के साथ लोक कलाकारों के साथ लोकनृत्य में भी शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में संपूर्ण देश में सांस्कृतिक विरासत और गौरव की पुनर्स्थापना हो रही है। उसी तरह उत्तराखण्डवासी अपने लोकपर्व इगास को आज बड़े उत्साह से मना रहे हैं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, श्री प्रेमचंद अग्रवाल, श्रीमती रेखा आर्या, श्री सुबोध उनियाल, सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, श्री नरेश बंसल, विधायक श्री उमेश शर्मा काऊ, श्रीमती सविता कपूर, सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवाड़ी सहित अन्य सम्मानितजन उपस्थित रहे।