सोशल मीडिया डेस्क
गुजरात में चुनावी बिगुल बज चुका है , चुनाव आयोग ने चुनाव की तिथि को लेकर घोषणा भी कर दी है ! “इसी क्रम में सबसे पहले आम आदमी पार्टी ने अपना मुख्यमंत्री का दावेदार भी जनता की सामने रख दिया है !
आम पार्टी ने संयोजक अविन्द केजरीवाल ने गुजरात के मुख्यमंत्री के चेहरे को बधाई देते हुवे लिखा कि
“गुजरात की जनता का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनने पर इसुदान भाई गढ़वी को बहुत-बहुत बधाई। जनता को आपसे बहुत उम्मीदें हैं, गुजरात के लोगों की हर उम्मीद पर खरा उतरना है। लोगों के साथ मिलकर एक बेहतर गुजरात का निर्माण करना है।” उनके द्वारा पोस्ट डालने का जनता कहा चुप बैठती , फेसबुक के बुद्धिजीवी सामने आ गए
कोई समर्थन में लिख रहा तो , कोई विरोध में ये दोनों अपनी जगह सही हैं ! लेकिन कुछ बुद्धिजीवियों के
कमेंट्स ऐसे आये की आप भी सर पकड़ लेंगे
आइये बताते हैं कौन सा यूजर क्या लिखता है ! हालांकि इस पोस्ट में कई ऐसे कमेंट्स हैं जिनमें आम आदमी पार्टी का समर्थन भी हो रहा है
That marine guy नाम के यूजर लिखते हैं
मान साब का सही जोड़ीदार ढूँढा हैं सड़जी आपने…अब मान साब अकेले-अकेले नहीं लेंगे 🤣🤣
रोहित गुप्ता नाम के यूजर लिखते हैं महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाला दारुबाज इसुदान गढ़वी बना गुजरात से AAP का
मुख्यमंत्री चेहरा
राहुल शर्मा नाम के यूजर लिखते हैं
Bhai tujhe jhuth bolne ki adat ho gayi hai.
Kaunsi janta ne vote diya?
अनीश जर्नलिज्म नामक यूजर लिखते हैं
भाई क्यों बेवकूफ समझता है दुनिया को ? माना कि आप बहुत शातिर किस्म के महामानव हो पर लोग भी अन्न खाते है और बुद्धि रखते है। आपकी अति महत्वाकांक्षी प्रवृत्ति प्रधान मंत्री पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है मोदी जी ने प्रधानमंत्री के पद की गरिमा को बहुत ऊंचा कर दिया है जरा विचार करना
कंचन पटेल नामक यूजर एक वीडियो डालते हुवे लिखती हैंमिलिए दुनिया व ब्रह्मांड के महानतम झूठे व्यक्ति से !!
सत्यम कुमार नामक यूजर लिखते हैं
पंजाब की तरह गुजरात में भी परिवर्तन निश्चित है, जय श्री राम
योगेश सैनी नामक यूजर लिखतेहैं महोदय,पहले यह बताओ की आप पंजाब और दिल्ली में अपने स्तर पर क्या क्या कदम उठाए हैं प्रदूषण व पराली जलाने को रोकने के लिए ? लग ऐसा रहा है की कहना यह चाहा रहे हो की चाहे गाली भी दे लो हम कुछ नहीं करेंगे सिर्फ़ वोट लेने के इंतज़ाम के अलावा,वो केमिकल कहा हैं जो दिल्ली में छिड़काया था ?