सरकारी नौकरी की चाह में हर कोई रहता है लेकिन सरकारी नौकरी के साथ-साथ बात अगर देश सेवा की भी हो तो अधिकांश युवा हँसते हुवे जाना चाहेगा ! इसलिये hills headline आपके लिये लेकर आया .ऐसी खबर जिससे आप खुश हो जाएंगे ! दरअसल इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस ITBP ने कांस्टेबल और हेड कॉस्टेबल के पदों के लिए 293 भर्तियां निकाली हैं। जानकारी के अनुसार इस भर्तियों के तहत उम्मीदवारों को एक नवंबर से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। भर्ती को लेकर आवेदन प्रक्रिया वेबसाइट पर आरंभ हो गई है। भर्ती के लिये आवेदन आप recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए 30 नवम्बर तक का समय दिया गया है। इन पदों में हेड कांस्टेबल के 126 और कांस्टेबल के 167 पद हैं। इन पदों के लिए दसवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ शैक्षिक योग्यता के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को देख सकते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कांस्टेबल पदों के लिए 18-25 वर्ष है। वहीं कांस्टेबल के लिए 18-23 वर्ष आयु सीमा तय की गई है। आवेदन करने के लिये या आवदेन संबंधी अधिक जानकारी के लिये
http://recruitment.itbpolice.nic.in अवश्य विजिट करें !
खबर को शेयर अवश्य करें
हो सकता है आपकी कोशिस से किसी अन्य युवा साथी अपने उस मंजिल तक पहुँच जाये जिस जिस मंजिल पाने के लिये दिन रात मेहनत करता है !
हमसे व्हट्सएप से जुड़ें !.. खबरें भेजें
https://chat.whatsapp.com/F5IbqpATGd4D6QOlREEWsT
Ramesh manwal mussoorie dehradoon Uttrakhand 6399938597