उत्तराखंडसमाचार

पर्वतीय उत्थान मंच व पुनर्वास महिला समिति ने करवाया
10 निर्धन कन्याओं का विवाह !

बिरेन्द्र कपकोटी (मुख्य संपादक)


हल्द्वानी

आज हल्द्वानी में  गोलू  देवता के मंदिर में  पर्वतीय उत्थान मंच व पुनर्वास महिला समिति द्वारा   10 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाया गया  ! इस दौरान पंडित जी के द्वारा नव विवाहित जोड़े का विवाह संस्कार कराया !
वहाँ पर उपस्थित  सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने  नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देकर उनके सफल वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की  ! संस्था की अध्यक्षा  शांति जीना ने बताया कि  हर सक्षम व्यक्ति को अपने क्षमता अनुसार ऐसे सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिये  . साथ ही उन्होंने कहा जीवन में  समाजसेवा से बढ़कर कुछ नही है ! हमारी हमेशा यह कोशिश होनी चाहिये कि हमारे द्वारा किये गए कार्य से किसी निर्धन , या किसी प्रकार से परेशान व्यक्ति की   सहयता हो ! इस वैवाहिक कार्यक्रम में विधिवत पूजा के साथ-साथ कन्यादान की व्यवस्था भी थी !  इस दौरान संस्था की अध्यक्षा शांति जीना , गोविंद सिंह विष्ट , गीता बिष्ट लता बोरा आदि लोग थे !


हमसे व्हट्सएप से जुड़ें !

https://chat.whatsapp.com/F5IbqpATGd4D6QOlREEWsT

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button