
भैरव खोलिया

लालकुआं
भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश प्रवक्ता, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हेमंत द्विवेदी ने श्री श्री गौर राधा कृष्ण मंदिर गौलोक धाम परमा हल्दूचौड़ में आश्रम के व्यवस्थापक परम श्रद्धेय गुरुजी रामेश्वर दास जी के सानिध्य में गोवर्धन पूजा, हवनयज्ञ, गौपूजन में सम्मिलित होकर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की ! व भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर उनके साथ प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता युवा व्यवसायी शुभम अंडोला,पूर्व ग्राम प्रधान बी डी खोलिया , टीम मोदी सपोटेर संध राष्ट्रीय संगठन मंत्री भैरव खोलिया , गौभक्त गोपीनाथ,हेमवती नंदन दुर्गापाल,देवभूमि व्यापार मंडल के कुमांऊ संयोजक राजेन्द्र अधिकारी,पाल स्टोन क्रशर के गोपाल पाल,समाजसेवी रमेश अंडोला,मधुसूदन दास,समाजसेवी हेमंत दुम्का,गोपाल जोशी, सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे ,इस अवसर पर टीम मोदी सपोटेर संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भैरव खोलिया ने भगवान से सभी भक्तों की सुख समृद्धि की कामना की !




