https://youtube.com/@hillsheadline9979

अल्मोड़ा

अल्मोड़ा से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है ! यहां बीएसएनएल के टेलीफोन एक्सचेंज में भीषण आग लगी मामला कल रात लगभग 10 बजे का बताया जा रहा है ।फायर ब्रिगेड की टीम अपने वाहन से लगभग डेढ़ घंटे से आग बुझाने में जुटे रहे वही रात को अल्मोड़ा नगर के लोग फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की आवाज से सहमे रहे अफरातफरी का माहौल बना हुआ था ! सूत्रों के अनुसार मौके पर मौजूद पालिका सभासद अमित साह ने बताया कि आग को लपटो ने पूरे एक्सचेंज को अपनी जद में ले लिया था और फायर ब्रिगेड के की टीम को आग में काबू आने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। आग लगने के कारणों का पता नही लग सका है, हालांकि अभी तक आग से हुए नुकसान की जानकारी नहीं मिल सकी है।




