समाचार
जसपुर ब्लॉक के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख के घर पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत , कहा संगठित रूप से अपराध किया है , इन पर हो कार्यवाही !
https://youtube.com/@hillsheadline9979

जसपुर

कल दिनाँक 16/10/2022 को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जसपुर पहुंच कर गुरप्रीत भुल्लर एवं शोक संतप्त परिवार को दी सांत्वना दी !जनपद उधमसिंहनगर के जसपुर ब्लॉक के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत पुलिस की फायरिंग में हो गई थी मौत, बीते कल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत घर जसपुर के भरतपुर गाँव पहुँचे ! उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा , कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने यह संगठित रूप से अपराध किया है ,जानबूझकर अपराध किया है और इस अपराध की उनको उचित सजा मिलनी चाहिए। कानून की जिन धाराओं के अंतर्गत जुर्म बनता है, उन धाराओं के अंदर उनको गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उत्तराखंड पुलिस के भी उन लोगों को दंडित किया जाना चाहिए जिन लोगों ने इस में बरती है ढिलाई – बरती !






