पौड़ी बस हादसे व उत्तरकाशी हिमस्खलन में जान गवाने पर्वतारोहियों के परिजनों को आर्थिक सहायता का ऐलान ,कहा हमारी सरकार मृतकों के परिजनों के साथ है !!
राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के हिमस्खलन से जान गवाने वाले पर्वतारोहियों और पौड़ी जिले में बस हादसे से जान गवाने वाले मतृकों के परिजनों को आर्थिक देने की घोषणा की है। धामी ने दोनों घटनाओं में मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख, गम्भीर घायल को ₹1-1 लाख और सामान्य घायल को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। मंगलवार रात को पौड़ी में हुए बस हादसे के बाद सीएम धामी दुर्घटना वाली जगह पर गए उनके सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी गए ! उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को बेहतरीन सुविधा देने के निर्देश दिए। आपको बता दें कि करीब 40-50 बारातियों से भरी बस के गहरी खाई में गिरने से 25 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई थी।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार इस हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों के साथ है व घायलों को हर संभव सहायता दी जाएगी। धामी उत्तरकाशी स्थित मातली भी पहुंचे। उन्होंने घायलों का हालचाल भी जाना। , 27 पर्वतारोही अभी भी लापता है। सेना, एनडीआरएफ सहित सुरक्षा एजेंसी लातपा पर्वतारोहियों की तलाश में जुटी हुई है।