https://youtube.com/@hillsheadline9979
हल्द्वानी
आज सरवती देवी मैमोरियल ट्स्ट के संस्थापक/ अध्यक्ष समाजसेवी डॉ.रेनूशरण के आवास पर नवरात्रि व विजय दशमी के उपलक्ष्य में , चौपला चौराहा स्थित अस्थायी कार्यालय में सरवती देवी मैमोरियल ट्स्ट ने नवरात्रि व विजय दशमी के उपलक्ष्य भजन कीर्तन का आयोजन हुवा स अवसर पर समस्त मात्रशक्ति ने माता के भजनों के साथ सुन्दर सुन्दर प्रस्तुति दी।कीर्तन किया ।इस पावन बैला पर ट्रस्ट अध्यक्ष डॉक्टर रेनू ने कीर्तन में आईं माताओं को प्रसाद ग्रहण कराया तथा जीव स्वास्थ्य, सुरक्षा और आस्था का प्रतीक औषधीय तुलसी मइया के पौधे वितरित किए।इस शुभ अवसर पर सचिव धीरज शरण, एडवोकेट बसंती बिष्ट,रेखा,सुमनवर्मा,रेनूशुक्ला,रामादेवी,रामश्री,जशोदा ,पुष्पा,सुनीता,रमा,आदि शहर के अन्य सम्मानित जन मौजूद रहे।