https://youtube.com/@hillsheadline9979
रुद्रपुर : शैल भवन में गोलू देवता के प्रतिमा की होगी प्राण प्रतिष्ठा
Hills Headline!!
रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर !!
शहर के गंगापुर रोड स्थित शैल भवन में मंदिर बनकर तैयार है। बुधवार को मंदिर में न्याय के देवता गोलू देवता के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके पूर्व कलश यात्रा निकलेगी।
रविवार को शैल भवन में शैल परिषद के महामंत्री दिवाकर पांडेय ने बताया कि नेपाल, ग्वालियर, झांसी आदि की तर्ज पर यहां भी न्याय के देवता गोलू देवता की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी। प्रेसवार्ता में परिषद के अध्यक्ष गोपाल पटवाल, डीके दनाई, मोहन उपाध्याय, राजेंद्र बोरा आदि उपस्थित रहे।