दुखद:- लमगड़ा में हुआ दर्दनाक हादसा, मां और मासूम बेटे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम !


Hills Headline

लमगड़ा, अल्मोड़ा!!
अल्मोड़ा जनपद के लमगड़ा में दर्दनाक हादसे से मां और मासूम बेटे की मौत हो गई है . सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि मंगलवार को सांय लगभग 6.00 बजे ग्राम गौलीमगर निवासी गोविंद सिंह नगरकोटी की 26 वर्षीय पुत्री गीता देवी पत्नी श्री आन सिंह अपने 5 वर्षीय पुत्र यसपाल के साथ अपने नानी के घर से अपने मायके आ रही थी . वर्षा होने कारण गीता अपने मासूम बेटे के साथ हरिभवन से अपने मायके गौलीमहर जाने के लिए पिकअप वैन में बैठ गई . इसी दौरान पिछले टायर की चपेट में आकर गीता की मौके पर ही मौत हो गई और उसका मासूम बेटा बुरी तरह घायल हो गया जिसे सामुदायिक केंद्र लमगड़ा में ले जाया गया इसी दौरान उसने भी दम तोड़ दिया
हालांकि मौत का कारण की Hills Headline पुष्टि नही करता है . वाहन अनियंत्रित हो गया जिसके कारण गीता देवी डर गई और पुत्र के साथ गाड़ी से कूद मार दिया या फिर गाड़ी का दरवाजा खुल गया जिसके कारण मां बेटे सड़क पर गिर गए . फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है .
इस हादसे के बाद गीता के मायके और सुसराल में कोहराम मचा हुआ है और क्षेत्र में शोक लहर है !




