

लोकसभा चुनाव – 2024, कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, देखिए किन्हें कहां से बनाया उम्मीदवार!!

Hills headline
नई दिल्ली :
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है. इस सूची में 39 उम्मीदवारों के नाम हैं. बड़े नामों में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ ही भूपेश बघेल और शशि थरूर का नाम भी शामिल है.
बता दें कि भाजपा की 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के एक हफ्ते से भी कम वक्त में काग्रेस ने उम्मदीवारों की पहली घोषित की है. हालांकि इस सूची में मुख्य रूप से दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर के राज्यों की सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है.
इस सूची से स्पष्ट है कि राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि 2019 की तरह वह अमेठी से भी चुनाव मैदान में उतरेंगे या नहीं. साथ ही इस सूची में शशि थरूर का नाम भी शामिल हैं, जो तिरुवनंतपुरम से चुनाव लड़ेंगे. इस सीट पर थरूर लगातार तीन बार से सांसद हैं. वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पार्टी ने राजनांदगांव से चुनाव मैदान में उतारा है.

देखिए पूरी सूची

काग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी उम्मदीवारो की सूची की जानकारी दी गई है !




