

Hills Headline!!

हल्द्वानी
ठंड और नदी में बैठकर उक्रांद नेताओं जताया विरोध,सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों को गैरसैंण में लगती है ठंड
सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों को गैरसैंण में लगती है ठंड —— उनियाल

हल्द्वानी आज दिनांक 27/2/2024 उत्तराखंड क्रांति दल ने अपना विरोध कुछ इस प्रकार प्रकट किया ,मां गंगा के चरणों में बैठकर स्नान करके, ठंड का बहाना ,बनाने वाली सत्ता पक्ष ,और विपक्ष, को गैरसैण शीतकालीन सत्र चलाना होता है तो विधायकों को ठंड लग जाती है ,करोड़ों रुपए की बंदर बांट करने वाले महानुभावों को लगती है गैरसैण में ठंड ,आज उत्तराखंड क्रांति दल हल्द्वानी रानीबाग गोला नदी (गार्गी नदी) मैं जाकर स्नान किया तथा सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों को आईना दिखाने का काम किया ,यूकेडी के केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल कहा कि जब पहाड़ के विधायकों को ही गैरसैंण मैं ठंड लगती है तो यह विधायक जी अपने क्षेत्र का क्या भला कर पाएंगे ,आज के कार्यक्रम में इरफ़ान ,करन जोशी , बिनायक बर्मा आदि !






