उत्तराखंडदेश-विदेशसमाचार

SSP के निर्देशन में साईबर ठगी के मामले में पुलिस को कामयाबी हुईहासिल, आनलाईन शॉपिंग में फंसे पैसों को वापस दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन साईबर ठगो को पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से गाजियाबाद से धर दबोचा !

https://youtube.com/@hillsheadline9979

SSP के निर्देशन में साईबर ठगी के मामले में पुलिस को कामयाबी हुईहासिल, आनलाईन शॉपिंग में फंसे पैसों को वापस दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन साईबर ठगो को पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से गाजियाबाद से धर दबोचा !


Hills headline!!

अल्मोड़ा!!


आनलाईन शॉपिंग में फंसे पैसों को वापस दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन साईबर ठगो को कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से गाजियाबाद से धर दबोचा

एक व्यक्ति चन्दन सिंह नयाल ने कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर दी कि उसके द्वारा एक आनलाईन साईट/कम्पनी से शॉपिंग की जाती थी, जिसमें कुछ पैसों का सामान मुझे प्राप्त हुआ तथा कुछ पैंसो का सामान प्राप्त नही हुआ था। इस बात का फायदा उठाकर तीन लोगों द्वारा जिन्होंने अपना नाम कपिल रौतेला, महेश शर्मा व किर्तिका मलिक बताया था खुद को एक ऐसी कम्पनी का कर्मचारी बताया जो अन्य कम्पनी में फंसे पैंसो को वापस दिलाने का काम करती है। फंसे पैंसो को निकालने के नाम पर फीस के तौर पर वादी से छोटी-छोटी मात्रा में पैंसे मंगवाकर कुल 1,46,500/- रुपये का फ्राँड किया गया। वादी द्वारा दिये गये तहरीर के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में एफआईआर पंजीकृत की गयी।

श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद पुलिस की कमान संभालते ही साईबर अपराध को अपनी प्राथमिकता में रखते हुए प्रभारी साईबर सेल व समस्त थाना प्रभारियों को साईबर अपराध के मामलों को गंभीरता से लेकर लम्बित मामलों में गहनता से विवेचनात्मक कार्यवाही/साक्ष्य संकलित कर अभियुक्तों का पता लगाकर उनके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री जगदीश चंद्र देउपा अल्मोड़ा द्वारा उक्त पंजीकृत एफआईआर में साईबर सेल के सहयोग से सम्बन्धित बैंक खातों की डिटेल प्राप्त की गयी तो एक खाता प्रवीण कुमार पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी तुगलकाबाद एक्सटेंशन कालीकाजी थाना गोविन्दपुरी नई दिल्ली व दूसरा खाता रोविन सिंह पुत्र रामप्रसाद निवासी केशव नगर, गली न0-12 थाना लोनी बौर्डर जिला गाजियाबाद का पाया गया। उक्त व्यक्तियों की तलाश हेतु उ0नि0 कृष्ण कुमार को पुलिस टीम के साथ भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस सेल के सहयोग से ठोस सुरागरसी - पतारसी कर उक्त व्यक्तियों का पता लगाकर दिनांक- 26.02.2024 को लोनी बार्डर जिला गाजियाबाद से पकड़ा गया। इनसे गहनता से पूछताछ करने पर तीसरे अभियुक्त मोहित कुमार उर्फ सोनू का नाम प्रकाश में आया। पकड़े गये अभियुक्त प्रवीन कुमार ने बताया कि वर्तमान में टैक्सी चलाने का कार्य करता है। वर्ष 2018 से वर्ष 2022 तक मैं और मोहित कुमार एक कम्पनी में कार्यरत थे, जिस कम्पनी से वादी द्वारा शाँपिग की जाती थी, जिसमें वादी का कुछ पैसा बकाया था। हम दोनों को पैसों की आवश्यकता थी और कम्पनी छोड़ने के पश्चात भी हमारे पास उक्त कम्पनी के ऐसे ग्राहकों की डिटेल थी जिनका पैसा खरीददारी के दौरान कम्पनी में बकाया था। हमारे द्वारा योजना बनाकर ऐसे ग्राहकों को उनका पैसा वापस दिलाने के नाम पर लालच देकर फ्राँड किया जाता था। घटना को अंजाम देने के दौरान वाँयस चेन्जिंग फोन का इस्तेमाल भी किया जाता था। जिसका उपयोग लड़की की आवाज में भी बात करने के लिये किया जाता था। ग्राहकों से बात करने के लिये वह कपिल रौतेला, महेश शर्मा व कृतिका मलिक जैंसे फर्जी नामों का सहारा लेकर घटना को अंजाम देते थे। अभियुक्तगणों द्वारा ट्रान्जेक्शन के बाद घटना में प्रयुक्त खाता व नम्बरों को बंद कर दिया जाता था।

उक्त मामले में साईबर सेल द्वारा कड़ी मेहनत व गहन डेटा एनालिसेस के आधार पर अभियुक्तगणों को ट्रेस किया गया। अभियुक्तगणों द्वारा कारित अपराध में उनको वैधानिक प्राविधानों के अनुसार धारा 41क CRPC का नोटिस तामील कराकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

नाम/पता अभियुक्त गण
1- मोहित कुमार उर्फ सोनू पुत्र रमेश प्रकाश निवासी संगम पार्क शिवमंदिर खोड़ा कालोनी थाना खोड़ा गाजियाबाद
2- प्रवीण कुमार पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी तुगलकाबाद एक्सटेंशन कालीकाजी थाना गोविन्दपुरी नई दिल्ली
3- रोविन सिंह पुत्र रामप्रसाद निवासी केशव नगर, गली न0-12 थाना लोनी बौर्डर जिला गाजियाबाद

UKPoliceStrikeOnCrime

cybercrimecase

cybercriminal

caseworkout

CyberTeam

goodworkukp

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button