राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर उक्रांद ने किया गोष्ठी का आयोजन, शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर राज्य की दशा और दिशा के बारे में चर्चा की !
Hills Headline||
हल्द्वानी !!
आज दिनांक 9.11.2023 को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंड क्रांति दल ने हल्द्वानी में स्थित जिला कार्यालय में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया और उत्तराखंड के लिए अपने जीवन को बलिदान करने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।गोष्ठी में उत्तराखंड राज्य की तेईस साल की यात्रा में क्या काम हुआ , उत्तराखंड की प्रगति और राज्य की दशा और दिशा के बारे मे भी चर्चा हुई तथा अन्य बिन्दुओं जैसे पलायन,बेरोजगारी,मूल निवास,भू कानून,नशा तस्करी की रोकथाम और भी अनेक विषयों पर चर्चा की गई।गोष्ठी में उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री श्री सुशील उनियाल , नगर अध्यक्ष हरीश जोशी. नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा काजल खत्री. पूर्व प्रधानाचार्य दीवान सिंह गड़िया. सुभाष तिवारी. करण अधिकारी. दीपक भारतीय. दिनेश नौटियाल, गजेंद्र राणा. प्रताप नेगी. सुमित सोलंकी आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।