Hills Headline||
रूद्रपुर, उत्तराखण्ड
उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में फोरेंसिक सांइस लैब में लगाया निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर जिसमें लगभग दो सौ लोगों का किया निशुल्क परिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रुद्रपुर से विधायक शिव अरोड़ा एंव संयुक्त निदेशक ड़ॉ. दयाल शरण ने रीवन काटकर व वृक्षारोपण कर शिविर का शुभारंभ किया।शिविर में फिजिसियन ड़ॉ. विकास सचान, ड़ॉ. इकराम, नेचुरोथेरेपिस्ट गीता फर्सवाण, देव्यानी आदि ड़ॉ. द्वारा लगभग दो सौ लोगों का शूगर, वी पी,दांत,वेट ,फैट,बॉडी वी एम आई आदि का परिक्षण किया। संस्थापक ड़ॉ. रेनूशरण , सचिव धीरज शरण ने सभी आये जन का आभार प्रकट किया और राज्य स्थापना दिवस व दिपावली की शुभकामनाएं दीं तथा अतिथियों और डॉक्टरों को मूमेंटो, शॉल ,सार्टिफिकेट भेट किया इस अवसर पर यू आई आर डी निदेशक आर.डी.पालिवाल, मुख्य कोषाधिकारी, श्री पंकज शुक्ल प्रोफेसर राजेश राठौर ,समस्त लैब स्टाफ ,ब्लॉक प्रमुख ममता जलौत्रा,प्रोफेसर पंतनगर ड़ॉ. छाया शुक्ला साठ छात्र छात्रों सहित उपस्थित रहीं।