लालकुआं विधायक डॉ.मोहन बिष्ट ने उत्तराखण्ड के नबर वन टैक क्रेटर दिग्विजय सिंह बिष्ट को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित
Hills Headline||
लालकुआं
राजेन्द्र नेगी
लालकुआं विधानसभा के लोकप्रिय विधायक डॉ.मोहन बिष्ट ने इन दिनों साईबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में चर्चाओं में चल रहे हल्दुचौड निवाशी दिग्विजय सिंह बिष्ट से अपने आवास में मुलाकात की। विधायक ने पुष्प गुच्छ व नीम करौली महाराज जी का चित्र भेंट कर उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
विधायक डॉ.मोहन बिष्ट ने बधाई देते हुवे कहा कि यह हमारे क्षेत्र के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है, कि एक नवयुवक आज लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन रहा है। जो अभी उत्तराखंड में साइबर सुरक्षा के लिहाज़ से सोसल अकाउंटों में पहले स्थान पर है, उन्होंने युवाओं के लिए भी संदेश देते हुवे कहा है कि आज का युग टेक्नोलॉजी का युग है। हमें भी अपने बच्चों को साईबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में भी अग्रशित करना चाहिए। और साथ ही साथ उन्होंने कहा कि साइबर सुरक्षा का बेसिक ज्ञान हर एक व्यक्ति को होना चाहिए। साथ में मनोज पाण्डे, कैलाश शर्मा और प्रकाश बिष्ट उपस्थित रहे।