Hills Headline||
हरिद्वार
हरिद्वार के कलियर में एक युवक ने युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद युवक सरेंडर करने कोतवाली जा पहुंचा। युवक की निशानदेही पर युवती का जंगल से शव बरामद कर लिया गया है। युवक ने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था। प्यार में धोखा मिलने के शक में उसने हत्या कर दी।
बता दें कि पुलिस के अनुसार, शादाब निवासी कलियर रविवार देर शाम रुड़की स्थित सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचा। शादाब ने बताया कि उसने जंगल में साहिबा (20) निवासी अहबाब नगर ज्वालापुर की गला घोंटकर हत्या कर दी है। हत्या के बाद वह आत्मसमर्पण करने के लिए पहुंचा है।
बताया जा रहा है कि दिनदहाड़े हत्या की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। रुड़की पुलिस ने कलियर पुलिस को सूचना दी। युवक को हिरासत में लेकर कलियर के जंगल ले जाया गया। युवक की निशानदेही पर युवती का शव जंगल से बरामद किया गया। युवती के मुंह पर कपड़ा बंधा था और गले पर निशान भी मिले हैं।
एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि आरोपी युवक ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसका युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवक का दावा है कि दोनों ने चोरी-छिपे निकाह भी कर लिया था। उसे शक था कि युवती उसे धोखा दे रही है। हालांकि पुलिस आरोपी युवक के दावों की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।