https://youtube.com/@hillsheadline9979
Hills Headline!
हल्दूचौड़/नैनीताल
राजेन्द्र नेगी
कल 07/11/2023 (मंगलवार) को उत्तराखंड में छात्र संघ चुनाव होने जा रहे हैं , सभी छात्र संगठनों के प्रत्याशी पूरी तैयारी के साथ प्रचार प्रसार कर रहे हैं . उसी बीच LBS College हल्दुचौड से छात्रा उपाध्यक्ष प्रत्याशी उर्मिला कोरांगा ने वोट डालने के लिए अपील की है, उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को आश्वासन देते हुवे कहा कि मैंने जो भी घोषणाएं छात्र छात्राओं के लिए की हैं वो जीतने के आने बाद उन सभी पर खरा उतरेगी। छात्रा उपाध्यक्ष प्रत्याशी ने कहा कि दो सालों से मेरे संघर्ष को देखते हुए मुझे छात्र छात्राओं का आशीर्वाद जरूर प्राप्त होगा, छात्रों को कॉलेज में जो भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, उन सभी समस्याओं को हम जीत कर आने के बाद सुधार करेंगे।