Hills Headline||
उत्तराखंड
इस वक्त दुखद खबर सामने आ रही है मंगलौर से बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी का दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार के दौरान सोमवार सुबह निधन हो गया। विधायक के निधन की सूचना मिलती ही बसपा कार्यकर्ताओं और कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई।
न्यूज सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे। जबकि उन्हें दिमाग संबंधित समेत अन्य बीमारी भी थी। वह दो बार के मंगलौर के विधायक थे। उधर, बसपा विधायक के निधन के की खबर मिलते ही मंगलौर स्थित उनके आवास पर समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई।