Hills Headline||
भुवन चंद्र जोशी
अल्मोड़ा
दिनांक 24/10/2023 को रामलीला में मंच पर क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश रौतेला एवं शीतलाखेत क्षेत्र की लोगों के द्वारा चिकित्सालय प्रभारी डॉ दीपिका धर्मशक्तू, सेवक तारा सिंह, बहुदेशीय कर्मी विजय सिंह ग्वाल, एवं योग प्रशिक्षक गौरव सिंह मनराल को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश रौतेला ने मंच से चिकित्सालय व कर्मचारियों के कार्यो की प्रसंसा की गयी तथा कोविड के समय निस्वार्थ भाव से की गयी सेवा को भी क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री रौतेला ने सहरा वहीं सम्मान
मिलने पर डॉक्टर दीपिका धर्मशक्तू एवं इनके स्टाफ ने कहा कि हम अपने क्षेत्र की समस्त जनता का आभार प्रकट करतें हैं की उनके द्वारा हमारे चिकित्सालय को इस सम्मान के योग्य समझा गया तथा हमारे समस्त स्टाफ को इस मंच पर ला कर सम्मानित किया गया एवं इस बात का हमे अत्यंत गर्व है। समस्त स्टॉफ द्वारा सभी सीनियरस् जूनियर्स एवं विशेष कर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी महोदय का मनोबल बढाने हेतु कोटि–कोटि धन्यवाद प्रकट किया।
सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा ज़िला अल्मोड़ा के सोशल मीडिया प्रभारी कृपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश सिंह रौतेला सदैव समाज हित में निस्वार्थ भाव कार्य करते हैं एवं अन्य सामाजिक कार्य करने वालो को भी समय–समय पर पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र भेंट कर उनका उत्साह वर्धन करतें है। समस्त क्षेत्रीय जनता भी मुकेश सिंह रौतेला के द्वारा किए जाने वाले सामाजिक कार्यों की सराहना करती नही थकती।