
https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline||

उत्तरकाशी
उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप का झटका आज फिर महसूस किया गया सुबह का झटका 3. 49 मिनट पर यह उत्तराखंड जिला उत्तरकाशी में महसूस किया गया जहां इसकी तीव्रता 3.2 मापी गई।
बताया जा रहा है कि जिले के तहसील कंट्रोल रूम, पुलिस कंट्रोल रूम और दूरभाष डेटा के माध्यम से सूचित किया गया है कि किस तहसील में बड़कोट, पुरोला, तथा नौगांव विकास खंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। प्राप्त नहीं हुआ है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मंडल पटवाल ने बताया कि जिले के तहसील कंट्रोल रूम, पुलिस कंट्रोल रूम और दूरभाष व डिस्प्ले के माध्यम से सूचना ली जाए। जिसमें बड़कोट, पुरोला और नौगांव विकास खंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए। कहीं भी किसी प्रकार की कोई क्षति संबंधी कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है




