https://youtube.com/@hillsheadline9979
Hills Headline||
हल्द्वानी
अत्यंत दुखद समाचार नवाबी रोड हल्द्वानी से आया है। रविवार को नवाबी रोड निवासी पूर्व कैप्टन नरेश भट्ट जी का निधन गौला बैराज हो गया था। पूर्व कैप्टन के निधन के बाद से उनकी धर्म पत्नी स्व. श्रीमती शांति भट्ट सदमे में चली गई थी। कैप्टन सोबन सिंह भड़ ने बताया कि सदमा नही सह पाने के कारण कल प्रातः उनकी भी मृत्यु हो गई है। जिनका अंतिम संस्कार चित्रशिला घाट पर कर दिया गया है। सतर्क परिवार के पूर्व सैनिकों ने दोनो दिवंगतों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। सतर्क परिवार के पूर्व सैनिकों ने दोनो दिवंगतों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।