देश-विदेशसमाचार

प्रधानमंत्री मोदी ने लांच किया अपना व्हाट्सएप चैनल , जनता होगा सीधे कनेक्शन, आप भी बना सकते हैं मुफ्त में खुद का व्हाट्सएप चैनल !

https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline


Whatsapp channel
व्हाट्सएप नया फीचर अपडेट किया है जो कि यूजर्स को बहुत पसंद आ रहा है व्हाट्सएप चैनल जिसके माध्यम से आप भी अपने फ़ॉलोअर्स को जोड़ सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी से लेकर बॉलीवुड के कई अभिनेताओं से भी अपना चैनल लॉन्च कर लिया है . बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार, 19 सितंबर को वॉट्सएप चैनल से जुड़ गए हैं. पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (x) इससे जुड़ने के लिए चैनल का लिंक भी साझा किया है. उन्होंने अपने पहले पोस्ट में नए संसद भवन की तस्वीर शेयर की है.

पीएम ने एक्स पोस्ट में ने जानकारी दी, “मैंने आज अपना वॉट्सएप चैनल शुरू किया है. इस माध्यम से जुड़े रहने के लिए उत्सुक हूं! जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें


https://www.whatsapp.com/channel/0029Va8IaebCMY0C8oOkQT1F

पीएम मोदी ने व्हाट्सएप चैनल के अपने पहले पोस्ट में कहा, “व्हाट्सएपसमुदाय से जुड़कर रोमांचित हूं! यह निरंतर बातचीत की हमारी यात्रा में एक और कदम है. आइए यहां जुड़े रहें ! यहां नए संसद भवन की एक तस्वीर है…

इस व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री से जुड़ना और भी आसान हो गया है.

बता दें कि आपका अपना लोकप्रिय न्यूज पोर्टल
Hills Headline ने अभी अपना व्हाट्सएप चैनल लॉन्च किया आप भी जुड़ सकते हैं
जिसका लिंक

Follow the hills headline channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va4VlhZK0IBi0pe0N93m

आप भी बना सकते हैं अपना व्हाट्सएप चैनल , आइये बताते हैं कैसे बनाते हैं व्हाट्सएप चैनल

सबसे पहले आपको WhatsApp को अपडेट करना होगा।
इसके बाद आपको Updates Tab पर टैप करना होगा।
फिर आपको Channels ऑप्शन दिखेगा, इसके सामने + आइकन पर टैप करना होगा।
इसके बाद Find Channels और New Channel दिखेगा।
इसमें New Channel ऑप्शन पर टैप करना होगा। इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें Continue ऑप्शन पर टैप करना होगा।
इसके बाद चैनल का नाम और उसकी डिटेल दर्ज करना करनी होगी। साथ ही प्रोफाइल फोटो लगानी होगी।
इसके बाद Create Channel पर टैप करना होगा।

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button