
https://youtube.com/@hillsheadline9979

hills headline

खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर ही हत्या को लेकर भारत-कनाडा आमने-सामने हैं, इस बीच कनाडा में एक और खालिस्तानी नेता सुखदूल सिंह गिल उर्फ सुक्खा दुनेके का भी कत्ल हो गया है. न्यूज सूत्रों की मानें तो सुक्खा दुनेके आपसी गैंगवार में मारा गया है. वह पंजाब से जाली पासपोर्ट तैयार करवा कनाडा फरार हुआ था. बताया जा रहा है कनाडा के समय के मुताबिक, लगभग पांच घंटे पहले सुक्खा की हत्या हुई, उसे कनाडा के विनिपिग में गोलियां मारी गई हैं.
बता दें कि भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जो बुधवार को 43 गैंगस्टर की जो लिस्ट जारी की थी, उसने सुक्खा का भी नाम था. भारत की सुरक्षा एजेंसियां इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं




