Hills Headlineउत्तराखंडसमाचार
राष्ट्रकवि दिनकर की 115 वें जयंती के अवसर प्रवक्ता इन्द्रा तिवारी हुई आमंत्रित,स्कूल के स्टाफ ने बधाई दी!
https://youtube.com/@hillsheadline9979
Hills Headline||
हल्द्वानी
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह” दिनकर” की 115 वीं जयंती के अवसर पर विज्ञान भवन सभागार ,नई दिल्ली में आयोजित अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में विश्व हिंदी परिषद द्वारा हल्द्वानी के प्रतिष्ठित विद्यालय हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की प्रवक्ता इन्द्रा तिवारी ‘इन्दु’ को भी अपना शोध /आलेख प्रस्तुत करने हेतु आमंत्रित किया गया है।
विद्यालय के प्रबंधक , प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ द्वारा उन्हे हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई है। बता दें कि इन्द्रा तिवारी ‘इन्दु’ की इससे पूर्व तीन किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं तथा राष्ट्रीय स्तर पर अनेक काव्य मंचों पर वे सम्मानित हो चुकी हैं।