

Hills Headline||

उत्तराखंड
पंचतत्व में विलीन हुआ शहीद जवान दीपेंद्र का पार्थिव शरीर, सेना अफसर और सैन्य जवानों के साथ ग्रामीणों ने दी भावहीन श्रद्धांजलि
जम्मू कश्मीर में पेट्रोलिंग प्रोटेक्श में गोली लगने से शहीद हुआ गढ़वाल राइफल का जवान दीपेंद्र सिंह रावत का पार्थिव शरीर आज पंचतत्व में विलीन हो गया।
शहीद जवान का पार्थिव शरीर उनके गांव पसोली लाया गया जहां सेना के अफसर, शहीद के भाई और ग्रामीणों ने उनको भावहीन श्रद्धांजलि दी।

वहीं सेना के जवानों ने पार्थिव शरीर गार्ड ऑफ ऑनर दिया, इसके बाद दीपेंद्र के पार्थिव शरीर को उन्हे भाई ने मुखाग्नि दी और शहीद जवान दीपेंद्र का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया।
शहीद जवान पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल विधानसभा के बीरोखाल ब्लॉक के ग्राम पसोली गांव का रहने वाला था, शहीद जवान दीपेंद्र अपने पीछे अपनी 25 वर्षीय धर्मपत्नी पिंकी और 3 साल के बेटे को छोड़ गया है, एक सप्ताह पहले ही दीपेंद्र अपनी छुट्टी पूरी करने के बाद ड्यूटी पर लौटा था।




