

Hills Headline!!
देहरादून,उत्तराखंड!!
प्रदेश में मौसम ने रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेश के कई जिलों में बीते दिन से झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है. वहीं बारिश से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं. कुछ ऐसी ही तस्वीर मसूरी और देहरादून से सामने आई है. मसूरी स्थित कैंपटी फॉल उफान पर आने से लोगों में खलबली मच गई. वहीं मालदेवता में सॉन्ग नदी में भारी बारिश के कारण मलबा आता दिखाई दिया और नदी का जलस्तर भी अचानक बढ़ गया. मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है.
गौर हो कि देहरादून में भारी बारिश के कारण मालदेवता में सॉन्ग नदी में अचानक मलबा आ गया और नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया.मसूरी और आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश से कैंपटी फॉल ने रौद्र रूप दिखाया. झरने के पानी में मलबा आने लगा, जो लोगों के दुकानों में घुस गया. वहीं देहरादून मौसम विभाग ने आज प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. राज्य के पहाड़ी जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि, तेज बारिश, झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी/घंटे) चलने की संभावना है.
जिसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि हरिद्वार व उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने/ झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी/घंटे) चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने इन जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.वहीं बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
एक से दो दौर हल्की से मध्यम बारिश, गरज और आकाशीय बिजली चमकने के साथ हो सकती है. वहीं झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी/ घंटा) से चलने की संभावना है. वहीं अधिकतम व न्यूनतम तापमान 33°C से 19°C के लगभग रहने की संभावना है.




