Hills Headline||
ITBP Recruitment 2023: डिफेंस में नौकरी करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिये बेहद खुशखबरी है दरसअल भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) की तरफ से बम्पर पद पर भर्तियां निकाली गई थीं. जिनके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बेहद करीब आ गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट पर जाकर नोटिफिकेशन देखना होगा. भर्ती के लिए प्रक्रिया 27 जून से शुरू हुई थी जोकि 26 जुलाई तक चलेगी.
बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में 458 कांस्टेबल (ड्राइवर) पद भरे जाएंगे. इसमें कुल 458 कांस्टेबल (ड्राइवर) ग्रुप ‘सी’ गैर-राजपत्रित (गैर-मंत्रिस्तरीय) पद शामिल हैं.
शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से मैट्रिकुलेशन व10वीं पास या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार के पास वैध भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
आयु सीमा
अधिसूचना के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 21 वर्ष से 27 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.
कितनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 21700 से 69100 रुपये दिए जाएंगे.
ये हैं जरूरी तारीखें
भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 27 जून 2023
भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख: 26 जुलाई 2023
ITBP Recruitment 2023: कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार आधिकारिक साइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं.
फिर होम पेज पर उपलब्ध नए उपयोगकर्ता पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को विवरण भरना होगा.
अब एक बार हो जाने के बाद, रजिस्टर पर क्लिक करें.
इसके बाद क्रेडेंशियल्स के साथ खाते में लॉगिन करें.
अब आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
फिर सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.
अंत में जरूरत के लिए फॉर्म की हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
इस भर्ती सम्बंधित किसी अन्य जानकारी के लिये के लिये आधिकारिक वेबसाइट पर जायें!