
https://youtube.com/@hillsheadline9979

HILLS HEADLINE||

भुवन जोशी
अल्मोड़ा!
आज दिनांक 18.06.23 को चौसली लोधिया हवालबाग अल्मोड़ा मे वन विभाग के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमे लोगो को साफ सफाई की जानकारी देते हुए स्वस्थ शरीर के महत्व के बारे मे बताते हुए ग्रामीणों द्वारा साफ सफाई की गयी जिसमें वन विभाग के वनाधिकारी दिनकर जोशी व जीवन राम वन वोट पूनम पतं,राजेंद्र, पवन, सरपचं जगदीश लटवाल, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम लटवाल एवं ग्रामीण महिला उत्थान समिति के सदस्यों सहित ग्रामीणों ने स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम मे सहयोग किया।और कूड़ा न फैलाने कूड़ेदान का प्रयोग करने का संकल्प लिया।

अल्मोड़ा से खबर व विज्ञापन के लिये संपर्क करें :-8449573757




