देश-विदेशसमाचार

मेरठ!! किशन महिपाल और पूनम सती के गानों से झूम उठे उत्तराखंड प्रवासी, आप देखें विडियो!

मेरठ: -नौचंदी के पटेल मंडप मे गढ़वाल सभा की ओर से एक शाम उत्तराखंड के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखंड के मशहूर गायक किशन महिपाल और पूनम सती ने गढ़वाली और कुमाउंनी गीत और सांस्कृतिक नृत्य पेश दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बुधवार देर रात तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिला कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा रंगोली पिछौड़ा, नथ और झुमका पहन कर एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक एकल और युगल नृत्य पेश किये । कार्यक्रम की शुरुआत उत्तराखंड के देवी-देवताओं की आरती से की।
श्रोताओं से भरे पंडाल में उत्तराखंड की लोकप्रिय गायक किशन महीपाल जैसे ही प्रस्तुति देने आये श्रोताओं की करतल ध्वनि से पूरा पटेल मंडप गूंज उठा। महिपाल ने जैसे ही किंगरी का छाला घुघुती….गीत गाया तो पटेल मंडप कुछ क्षणों के लिए मंडाल स्थल के रूप में परिवर्तित हो उठा। जिसे जहां जगह मिलीं, वहीं थिरकने लगा। श्रोताओं की फरमाइशों का दौर चल पड़ा। किशन महिपाल ने अपने चिर परिचित गीत फ्योंलडिय़ा गाकर श्रोताओं की फरमाइश पूरी की। उनके बहुचर्चित गीत लगी बाडली… किंगर का झाला घुघुती…ने तो जैसे स्रोताओं को मदहोश कर दिया। देर रात तक नाचने के मूड में आए प्रवासियों को किशन महिपाल ने खूब झुमाया। कायर्क्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को गढवाल सभा के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। मेला नौचंदी के इतिहास में पहली बार हुआ कि पूरा पटेल मंडप दर्शकों से भर गया।
दीप प्रज्ज्वलन मुख्य अतिथि हरिकांत आहलूवालिया ,कार्यक्रम अध्यक्ष वीरेंद्र दत्त सेमवाल,जिलाधिकारी दीपक मीणा ,मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण, अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय ,सांसद राजेंद्र अग्रवाल ,विधायक अमित अग्रवाल, सदस्य मेला समिति श् सरबजीत सिंह कपूर , भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा , अजय गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम अध्यक्ष वीरेंद्र दत्त सेमवाल, अध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी,मंच संचालक महामंत्री विजेंद्र ध्यानी ,कार्यक्रम संयोजक डॉ आलम सिंह पवार ,सह संयोजक सतीश नेगी, सांस्कृतिक मंत्री मधु रावत ,कोषाध्यक्ष सत्येंद्र भंडारी ,संगठन मंत्री विक्रम नेगी,भंडार मंत्री भारद्वाज ,प्रचार मंत्री दिनेश बहुखंडी,और पूरी कार्यकारणी के सदस्य व क्षेत्र प्रतिनिधि लगे रहे।
अंत में कार्यक्रम समिति कें संयोजक ड़ा आलम सिंह पंवार व अध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी ने सफल आयोजन के लिए सभी प्रवासियों का आभार जताया। उन्होंने अगले साल फिर नए जोश के साथ कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही



Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button